बिहार में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार आज लेगी फैसला

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है. बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है, तो वहीं इस वायरस से बिहार में 500 से ज्‍यादा मौतें हो चुकी है. इन सब के बीच राज्य में लॉकडाउन के विस्तार या उसे खत्म करने पर बिहार सरकार सोमवार यानि आज फैसला ले सकती है. कोरोना को रोकने के लिए फिलहाल सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां 16 अगस्त यानी कल खत्म हो गई हैं

गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन से संबंधित नया आदेश बिहार सरकार सोमवार को जारी करेगी. इस फैसले में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

पिछले लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई थी, जिसमें व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत थी. साथ ही दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी. सरकार ने कोरोना के संक्रमण को लेकर राज्य में पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे हैं, सोमवार को इस संबंध में नया आदेश जारी किया जाएगा. हालांकि, इस बार माना जा रहा है कि पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है.

Share This Article