NEWSPR डेस्क। सुपौल में स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की लूट की गई है। जानाकरी के मुताबिक परसरमा गांव के एक स्वर्ण व्यवसायी से दो बाइक सवार अपराधियों ने गहने से भरा बैग लूट लिया। जिसके बाद वह फरार हो गए। गहना लगभग पांच लाख रुपए का बताया जा रहा।
बेखौफ अपराधी लगातार इस तरह लकी लूट की घटना को अंजाम दे रहे। पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की कार्रवाई में जुट गई। सदर SDPO ने कहा की मामले में आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिया वह मौके से सीसीटीवी खंगाल रही। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी अशोक ठाकुर दुकान बंद कर वापस रविवार की देर रात घर लौट रहे थे। लेकिन घर के पास जैसे ही पहुंचे उसी दौरान दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और 5 लाख के जेवरात से भरे थैले को लेकर फरार हो गए।