बिहार मे अपराधियों का तांडव,लगातार हो रही चोरी कि घटनाओं से लोगो मे डर।

Patna Desk

 

भागलपुर जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है आए दिन अलग-अलग इलाके से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग काफी सहमे हुए है।चोरों ने नाथनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत जवान राजेश कुमार मंडल के घरों को निशाना बनाया और छत के दरवाजे का ताला तोड़ घर में प्रवेश करने के उपरांत एक कमरे के दरवाजे में लगे लॉक को तोड़कर गोदरेज में रखे लाखों रुपए मूल्य के जेवरात सोना का नथ,सोने का टीका,सोने की अंगूठी,सोने का कान का टॉप एवम चांदी के ब्रेसलेट,चांदी के चैन,कमरबंध गायब पाया।वहीं छत के दरवाजे में लगे ताले और कमरे के दरवाजे में लगे लॉक वहीं पड़ा हुआ था।इस घटना के बाबत पीड़ित सिपाही राजेश कुमार मंडल ने नाथनगर थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित प्राथमिक की दर्ज कराई है।

सूचना पर नाथनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामले के बाबत पीड़ित सिपाही राजेश कुमार मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी अपने पिता के साथ घरों के सभी दरवाजे को विधिवत बंद कर छठ त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके चली गई थी।जब वह बीते बुधवार देर रात वापस अपने घर पहुंची तो घर का समान बिखरा देख स्तब्ध रह गई। तत्पश्चात उसने देखा कि गोदरेज खुला हुआ था और गोदरेज से सारे जेवरात गायब थे और गोदरेज का सारा समान भी अस्त व्यस्त था।मामले पर नाथनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद महताब खान ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article