NEWSPR DESK- बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण से मौसम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। आसमान में छाए बादल व 10 किमी की रफ्तार से चली नमी युक्त पुरवा हवा के कारण से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली।
दिनभर आसमान में छाए बादल व हवा के कारण से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट हुई। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान में 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बुधवार को मेघगर्जन, वज्रपात व बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार को भी कमोबेश इसी तरह के मौसम बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद तेज हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन, वज्रपात व बारिश की संभावना बनी हुई है।
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण से एक बार फिर से मानसून के एक्टिव होने की संभावना बनी हुई है। 28 जून से एक बार फिर से मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।