NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान गुरुवार को कैमूर पहुंचे थे। जहां उन्होंने राज्यसभा सांसज सुशील मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा मेरा भाई कार्तिक कुमार जिगरवाला है। लोगों ने उन्हें गलत ठहराया, जिस कारण गलत नहीं रहने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया। मैं अपने भाई का सम्मान करता हूं।
कोई वैसा आरोप मेरे भाई के ऊपर नहीं था, जो लोग आरोप लगा रहे थे, जिसकी वजह से मेरे भाई ने इस्तीफा देकर दिखाया कि हम लोग जिगर वाले हैं। कौन हैं सुशील मोदी, मैं उन्हें नहीं जानता, गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं। उक्त बातें कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर मोहम्मद जमा खान ने कही।
उन्होंने पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे दिये जाने को लेकर अपनी बात रखी है। मंत्री ने कहा कि अगर लगता है कि कोई सही आदमी है तो उसके लिए हम लोग जान भी देने को तैयार हैं। अपने भाई कार्तिक कुमार के जज्बे को मैं सलाम करता हूं। सुशील मोदी कौन है, मुझे पता नहीं है। इन लोगों के साथ जब हम लोग की सरकार थी। तो हम सभी लोग अच्छे थे।
यह वहीं सुशील मोदी हैं। जो सुधाकर जी को घोटालेबाज बताते हैं और जब सुधाकर जी जेल में थे तो उनसे मिलने के लिए गए थे। वैसे लोगों की हम क्या बात करें, जो उनके खिलाफ रहता है। जो उनके खिलाफ रहता है। उनके खिलाफ सीबीआइ की जांच बैठ जाती है। महागठबंधन की सरकार देख बीजेपी के लोग घबरा गये हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री बिहार में आकर मुख्यमंत्री के कार्यों को सराहा और उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं आप आगे बढ़िए।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट