NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास के डेहरी से है। जहां बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने आज शाम इंद्रपुरी के सोन बराज का निरीक्षण किया। वहीं बराज के पास एक पार्क का भी उन्होंने उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री के साथ कई जदयू कार्यकर्ता तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने बताया कि कई जगह से ऐसी शिकायत मिल रही है कि सोन राज से नहरों के माध्यम से खेत में पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कई जगह अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रही है। कई नहरो में गाद भर गया है, जल्द ही इसकी जानकारी इकट्ठा कर उसकी उगाही की जाएगी। लेकिन इसके लिए सबका सहयोग चाहिए। उन्होंने बताया कि कई जिलों में मनरेगा के माध्यम से भी नहरों की उगाही हुई है।
ऐसे में वे स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे और उनकी कोशिश है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी किसी हाल में पहुंचे। बता दें कि आज रात में इंद्रपुरी के जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट