बिहार सरकार ने शिक्षकों को दिया शराब तस्करों को पकड़ने का जिम्मा, शिक्षकों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, दी ये चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ साथ शिक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसके लेकर शिक्षक बवाल मचा रहे हैं। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने कल 28 जनवरी को एक पत्र जारी कर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी माध्यमिक, प्राथमिक एवं सभी तरह के शिक्षक को शराबबंदी अभियान में जुड़ने का निर्देश दिया था।

पत्र के माध्यम से यह आदेश दिया गया है कि शिक्षक अपने आसपास शराब पीने वाले एवं शराब बेचने वाले की सूचना गुप्त रूप से देंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। इस आदेश पत्र को शिक्षक तक पहुंचते ही शिक्षक लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं। शिक्षक लोग अपर सचिव के आदेश पत्र से काफी नाराज दिखे  और विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पत्र को भी जलाने का काम किया हैं। शिक्षको ने आदेश पत्र को वापस लेने की मांग की। इसके साथ-साथ धमकी दिया कि आदेश वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन करेंगे।

Share This Article