भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एक तरफ जहां कुलपति डॉ जवाहरलाल दो दिनों से अपने कर्मचारियों को अकाउंट की शिक्षा दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वही आज छात्रों ने घंटो परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि शनिवार को ही बीसीए फाइनल ईयर में प्रमोटेड छात्रों को फॉर्म भरने की अनुमति 15 और 16 तारीख तक दी गई थी। लेकिन जब छात्रा आज कॉलेज फॉर्म भरने के लिए पहुंचे तब एक दूसरा आदेश भी कॉलेज की तरफ से दिखाया गया, जिसमें फॉर्म नहीं भरने देने का आदेश था। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि यह किस तरह का रवैया है, एक तरफ फॉर्म भरने का आदेश दिया जाता है और कुछ देर बाद ही फॉर्म नहीं भरने का आदेश जारी कर दिया जाता है।
जिसको लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और ऐलान किया है कि अगर उन्हें फॉर्म भरने की इजाजत नहीं दी गई तो वह विश्वविद्यालय को बंद करवा देंगे और कुलपति का भी घेराव किया जाएगा। वही परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार ही फॉर्म नहीं भरने का आदेश जारी किया गया है।