बेगूसराय फायरिंग मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप, भागलपुर SSP ने कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में कल 10 लोगों को गोली मारे जाने की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। वहीं भागलपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि बेगूसराय की घटना के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। पुलिस गश्ती में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें।

वहीं घटना की सूचना होने पर त्वरित उस पर कार्रवाई करने का उन्होंने आदेश दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। अलर्ट को लेकर पूरे जिले मे पुख्ता तरीके से गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपने सभी थाने के थानाध्यक्षों को सख्त चेतावनी दी है।

साथ ही बिहार झारखंड बॉर्डर पर विशेष रूप से  चुस्त  व मुस्तैद रहने की बात कही है। कहा कि कुछ दिन पहले भारी मात्रा में शराब बरामद हुए थे, उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। जिससे कई राज सामने आए हैं, उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article