बेगूसराय हमले के बाद बोले गिरिराज सिंह, मैं गलत नहीं होने दूंगा…

Patna Desk

बेगूसराय में हुई घटना के बाद गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है.बता दें की बेगूसराय में जहां जनता दरबार कर निकाल रहे गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की गई तो वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा गिरिराज सिंह को बचा लिया गया, साथ ही मुक्का मारने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार कर लिया गया. बता दे यह व्यक्ति लखमीनिया निवासी वार्ड पार्षद और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सैफी बताया जा रहा है.

इसे लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि हम निकलने लगे तो मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. दुर्भाग्य है की दाढ़ी होने के कारण उसे तेजस्वी यादव और वोट के लिए अखिलेश यादव का साथ भी मिल जाएगा. लेकिन मैं ऐसी चीजों से नहीं डरता. मैं लखमिनिया बलिया बेगूसराय याद जो देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं उनके खिलाफ हुँ.इसके खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा. बेगूसराय समेत पूरे देश में हिंदुओं के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसे हम सफल नहीं होने देंगे बांग्लादेश की तरह गलत करने नहीं देंगे.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी सांप्रदायिक तनाव बिगड़ा है वह हिंदुओं से नहीं मुसलमान की तरफ से बिगरा है तथा कथित आजादी के बाद भी एक भी ताजिया पर हिंदुओं ने कभी पत्थर नहीं फेंका.लेकिन हिंदुओं के हनुमान जयंती,बलिया में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में बाधा डाला गया. इसी तरह से कभी रामनवमी में चाहे नालंदा हो गोपालगंज हो बरेली हो या पूरे देश में ऐसा काम करते आए हैं.कुछ राजनीतिक पार्टिया मुसलमान वोट पर अपना हक मानते हैं.चाहे राहुल हो या तेजस्वी हो चाहे अखिलेश हो या उनके आगे खड़े होते हैं उनको बचाने के लिए खड़े होते हैं लेकिन अब समय आ गया है कि हिंदू एकजुट हो योगी जी ने सही कहा है कि अगर बंटोगे तो कटोगे अब हिंदुओं को भी एकजुट होना होगा.

 

 

Share This Article