News PR Live
आवाज जनता की

युवा व्यवसायी को दिया गया जान से मारने की धमकी,लगा रहे सुरक्षा का गुहार

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

मुंगेर : नगर भवन के समीप स्थित होटल राजहंस के संचालक राजवर्द्धन सिंह ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कहा कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11:24 बजे उसके मोबाइल पर 7631372440 नंबर से कॉल आया. वह कॉल भुपेंद्र यादव के नाम से किया गया. मैंने जब कॉल उठा कर हेलो किया तो उस ओर से भूपेंद्र यादव नाम से एक अपराधी ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. उसने बोला कि अगले 24 घंटे के अंदर तुमको गोली मार देंगे. इतना गोली मारेंगे कि तुम्हारा पोस्ट मार्टम भी नहीं हो पायेंगा. जिसके बाद से मैं और मेरा परिवार बहुत भयभीत हो गये है. उसने पुलिस ने सुरक्षा प्रदान करने का गुहार लगाया. हालांकि उसने किसी प्रकार के विवाद का जिक्र आवेदन में नहीं किया है. विदित हो कि राजवर्द्धन सिंह के पिता नरेश प्रसाद सिंह शहर के जाने-माने व्यवसायी है और उनलोगों का मुंगेर में राजहंस होटल के अलावे, मोटर साइकिल शोरूम, लाइसेंसी हथियार का दुकान संचालित किया जाता है.कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि व्यवसायी को गोली मारने की धमकी मिली है. जांच के क्रम में पाया गया कि कॉल करने वाला भूपेंद्र यादव सुपौल जिला का रहने वाला है. जब उससे संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसके घर के मोबाइल पर उस नंबर से कॉल आया था. जिसको लेकर उसने उस नंबर पर कॉल किया. बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. आवेदन पर सान्हा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.