NEWSPR डेस्क। रोहतास में एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहर के मकराइन मोहल्ले में स्थित एक मकान को सील कर दिया है। सील मकान स्थानीय पूनम देवी एवं छट्ठू राम का था, जिनके ऊपर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का करीब 29 लाख रुपया बकाया था।
बैंक ने मकान सील करते हुए वहां अपनी संपत्ति होने का बोर्ड लगा दिया है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि साल 2016 में 10 -10 लाख रुपए की दो किस्तों में दोनों पति-पत्नी ने बैंक से कर्ज लिया था। मार्च 2018 में वह एनपीए में कन्वर्ट हो गया। जिसके बाद कर्जदारों को बैंक द्वारा कई बार नोटिस तमिला कराई गयी। जिसके बावजूद उन्होंने इसका कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया और न हीं बैंक के कर्ज और सुद अदा किए।
अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व बैंक ने सामान सड़क पर निकाल दिए। वहीं डालमियानगर थाने की पुलिस और अंचल पदाधिकारी अनामिका कुमारी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस और बैंक के चीफ मैनेजर शशि रंजन चौधरी के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने मकान को सील करने से पहले घर में मौजूद सभी सामानों को सड़क पर रखवा दिया। इसके बाद मकान में अपने साथ लाए ताले जड़ दिए।
जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर तक सुलह का समय भी दिया गया था, ताकि बैंक के साथ कर्ज धारी मामले को निपटा सके लेकिन उन्होंने इसके कोई जवाब नहीं दिया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि दर्जनों नोटिस जारी किए गए ताकि वह अपने खाता को रेगुलर कर सकें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए आज सील की प्रक्रिया पूरी की गई है। मौके पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर प्रीतम कुमार, रेशमी कुमारी भी उपस्थित थे।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट