भभुआ शहर में दहेज नहीं देने पर 23 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार।

Patna Desk

 

दहेज में कार नहीं देने पर एक 23 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला कैमूर जिले के भभुआ शहर की बतायी जाती है। भभुआ शहर के वार्ड 18 में दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। विवाहिता की पहचान उक्त वार्ड के रहनेवाले रतन तिवारी की पत्नी ज्योति देवी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलने पर भभुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पडताल करने के बाद शव का पंचनामा किया और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। दहेज के लिए बेटी की हत्या करने के मामले में पिता चैनपुर थानाक्षेत्र के करजी गांव निवासी मुन्ना उपाध्याय ने बेटी के ससुराल वालों में शामिल बेटी के पति, बुआ और दादी पर दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी है। जिसके बाद इस मामले में भभुआ थाने की पुलिस ने विवाहिता के पति रतन को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं थाने को दिये आवेदन में पीडित पिता ने बताया है कि चार फरवरी 2020 को बेटी ज्योति कुमारी की शादी भभुआ के सत्येंद्र तिवारी के बेटे रतन तिवारी के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद बेटी का पति दहेज में कार नहीं मिलने को लेकर बेटी के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही उसे प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद इसकी जानकारी बेटी ने हमलोगों को दी तो ससुराल जाकर समझौता कराया गया। इसके बाद दो महीने बाद फिर से बेटी को दहेज के लिए पति, बुआ सुनीता कुंवर, दादी मनकराजी कुंवर प्रताड़ित व मारपीट करने लगे।

इसी दौरान 17 मार्च को अहले सुबह 4:00 बजे बेटी का कातिल पति रतन तिवारी मृत पत्नी के गांव करजी पहुचा और उसने बेटी की तबीयत खराब होने की बात बतायी। इसके बाद जब हमलोग भभुआ बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा गया कि बेटी को गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। इस बाबत जब बेटी के पति से पूछ गया तो उसने कहा कि आकर उसकी हत्या कर दी है। इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share This Article