भागलपुर रेलवे स्टेशन की मूलभूत सुविधा नहीं हुई दुरुस्त तो दे दूंगा यहीं पर जान।

Patna Desk

 

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अगर भागलपुर जमालपुर की मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुई तो मैं यहीं पर जान दे दूंगा, मामला मालदा डिवीजन के भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशन का है जहां इस शख्स ने साफ तौर पर कहा है कि वाणिज्य विभाग इंजीनियरिंग विभाग और ऑपरेटिंग विभाग तीनों मिलकर जनता का शोषण करती है उन्होंने यह भी कहा कि शौचालय में रेलवे विभाग द्वारा निशुल्क शौचालय जाने की बात कही गई है लेकिन यहां महिलाओं से ₹10 करके यहां के ठेकेदार लेते हैं कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है यह दिक्कतें यात्री वर्षों से झेल रहे हैं लेकिन अभी तक इस पर अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है वहीं उन्होंने कहा अगर हमारी बातें रेलवे विभाग नहीं सुनती है तो मैं आमरण अनसन पर बैठा हूं मैं यहीं पर जान दे दूंगा.

Share This Article