भारतीय रेलवे अब करने जा रहा फ्री इलाज, जानें नियम…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगर रेलवे स्‍टेशन या परिसर में कहीं पर भी किसी के साथ कोई घटना होती है और व्‍यक्ति घायल हो जाता है तो उसका इलाज भारतीय रेलवे कराएगा.

रेलवे ने सुविधा यात्रियों को दी है।बता दे की ये मायने नहीं रखता है की टिकट है या नहीं . रेलवे की पहली प्राथमिकता उस व्‍यक्ति का तुरंत इलाज कराना है. आइए जानें क्‍या है रेलवे का यह नियम.

 

रेल मैन्‍युअल के अनुसार अगर कोई व्‍यक्ति ट्रेन से सफर करने के लिए प्‍लेटफार्म या स्‍टेशन पहुंचता है, यहां तक कि स्‍टेशन परिसर तक पहुंचा जाता है. उस दौरान किसी के साथ कोई घटना हो जाती है और वो घायल हो जाता है. उस व्‍यक्ति को अस्‍पताल पहुंचाकर तुरंत उपचार कराने की जिम्‍मेदारी भारतीय रेलवे की है. भले ही उस व्‍यक्ति के पास किसी तरह का टिकट हो या न हो.

Share This Article