भारत के पहले कोरोना वैक्सिन का पटना एम्स में आज से ह्यूमन ट्रायल शुरू, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्र कर खुद कर रहे मॉनिटरिंग

Sanjeev Shrivastava

पटना: पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पर आज से काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए यहां पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। खुद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना सहित अन्य चयनित संस्थानों में कोरोना वायरस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पटना एम्स सहित अन्य चयनित संस्थानों में करीब 1100 से 1200 लोगों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा। आईसीएमआर एवं भारत बायोटेक ने वैक्सीन तैयार किया है। विश्व स्तरीय स्वीकृत मापदंडों के अनुसार फास्ट ट्रैक ट्रायल किया जा रहा है। यह दो फेज में हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर बलराम भार्गव से तैयारियों के संबंध में बातचीत की और पटना एम्स में वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल एवं प्लाज्मा बैंक की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। प्लाज्मा थेरेपी के जानकारी से भी अवगत हुए। हाल ही में पटना एम्स में प्लाज़्मा थेरेपी शुरू हुई है।

हर जरुरत के लिए रहें तैयार

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पटना एम्स के संपर्क में रहें। जिस तरह की मदद की जरूरत है, उसे पूरा करने में सहयोग दें। किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाए। ह्यूमन ट्रायल के लिए 1 से 2 दिन में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा। पटना एम्स ने ट्रायल की पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। टीमें गठित कर दी गई है। विश्व स्तर पर स्वीकृत मापदंडों के अनुसार सभी प्रोटोकोलओं का पालन करते हुए ट्रायल यथाशीघ्र शुरू हो जाएगा। जानवरों पर सफल होने के उपरांत इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू होने वाला है।

Share This Article