भारत सरकार के द्वारा सांस्कृतिक स्त्रोत प्रशिक्षण हैदराबाद में होने पर सुलतानगंज के लाल दीपक कुमार को किया सम्मानित

Patna Desk

 

भागलपुर सुल्तानगंज के दीपक कुमार उर्फ दीपांशु दीपक जो कि अररिया जिला में फारबिसगंज के UMV विद्यालय बथनाहा में नियुक्त हैं उनका चयन भारत सरकार मंत्रालय के द्वारा हैदराबाद में संस्कृत स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र हेतु 22 दिन का ट्रेंनिंग आयोजित हुआ वहां पर दीपक कुमार उर्फ दीपांशु ने बिहार को रिप्रेजेंट करते हुए बिहार के लोक नृत्य, जाट जतिन,कथक नृत्य,लावणी डांस, साउथ डांस, भरतनाट्यम,कथक, थिएटर, माइन का प्रशिक्षण लेते हुए अलग अलग राज्य के आये हुए कलाकारों को प्रशिक्षण देने पर सभी राज्य से आये हुए शिक्षकों के द्वारा दीपक कुमार उर्फ दीपांशु का नाम गुरूजी रखा. इस कार्य के लिए CCRT हैदराबाद द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया| इस मौके पर सभी राज्य से आये हुए शिक्षक, हैदराबाद के सांस्कृतिक प्रशिक्षण केन्द्र के सदस्य एंव इत्यादि अलग अलग राज्य के कलाकार मौजूद थे|

Share This Article