भोजपुर में तिलक समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग, बच्चे को लगी गोली

Patna Desk

 

आरा : हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंद रहने के बावजुद ये रुकने का नाम नहीं ले रहा। बर्थडे पार्टी तो कभी शादी मुंडन जैसे समारोह से ऐसी घटनाए सामने आती रहती है। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में सोमवार की देर रात तिलक समारोह में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान डांस के रहे आर्मी मैन के बेटे को गोली लग गई। जख्मी बालक को गोली दाहिने साइड कमर के निचले हिस्से पर लगी।

जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फायरिंग होते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे और देखते ही देखते पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। जिसके बाद परिजन द्वारा जख्मी बालक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी बालक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया साहब टोला गांव निवासी राहुल कुमार श्रीवास्तव का 6 वर्षीय पुत्र प्रतीक श्रीवास्तव है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की मध्यरात्रि सूचना प्राप्त हुई कि जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत बिहिया थाना के अमराई नवादा में एक तिलक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में एक बालक प्रतीक श्रीवास्तव,पिता सेना में पदस्थापित है,उसे पीछे से गोली लग गई है। प्रथम दृष्टया वादी या पीड़ित के परिवार वाले व समारोह के आयोजक लोगों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। अस्पताल तथा कुछ अन्य सूत्रों से ज्ञात होने पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा प्राथमिकी दर्ज करके विधि संगत कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्दी अभियुक्त को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायल बालक प्रतीक फिलहाल खतरे से बाहर है और इलाजरत है। जबकि जख्मी बालक के पिता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमराई नवादा गांव में उनकी पत्नी मनीष श्रीवास्तव का रिश्तेदारी है। और जिस लड़के का तिलक था। वह उनकी पत्नी का रिश्ते में भाई लगता है। उसी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार की शाम वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ अमराई नवादा गांव गए थे। जहां सोमवार की देर रात जब वह खाना खिलाने में लगे हुए थे और उनका बेटा प्रतीक श्रीवास्तव कुछ बच्चों के साथ डांस कर रहा था।तभी अचानक फायरिंग कर दी गई। जिसके बाद उनका बेटा चीखने-चिल्लाने लगा। जब वे लोग वहां उसे देखने गए तो उसके पेट से खून बह रहा था। इसके बाद परिजन ने देखा कि उसे गोली लगी है। जिसके बाद परिजन द्वारा पहले उसे बिहिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर मौजूद न होने के कारण परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी बालक के पिता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा की गोली किसने चलाई। यह किसी ने नहीं देखा और ना ही अभी पता चल पाया है। जख्मी बालक के पिता आर्मी में नायक के पद पर कार्यरत है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article