रोहतास जिले के मंडल कारा सासाराम में रविवार की अहले सुबह करीब पांच बजे से सुबह आठ बजे तक जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। मंडल कारा में दो-तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के दौरान सिर्फ तंबाकू एवं तंबाकू से जुड़े उत्पाद बरामद किए गए हैं। जिसको लेकर डीएम के निर्देश पर सनहा दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। बता दें कि मंडल कारा में अचानक पहुंचे अधिकारियों व पुलिस बल को देखकर जेल प्रशासन तथा कैदियों में हड़कंप मच गया। सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में जेल के प्रत्येक वार्ड सहित पूरे जेल परिसर को खंगाला गया तथा सीसीटीवी कैमरे, बैरक, कैंटीन आदि की गहनता से जांच की गई। इस संदर्भ में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंडल कारा की तलाशी ली गई है। जहां से खैनी, बीड़ी एवं अन्य तंबाकू से जुड़े उत्पाद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू बरामदगी को लेकर सनहा दर्ज करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरा की वस्तु स्थिति सहित सभी बैरकों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया। डीएम ने कहा कि कारा मानकों के बेहतर अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को सख्त रूप से निर्देशित किया गया है तथा जेल के अंदर व बाहर सब कुछ सामान्य पाया गया।
इधर तलाशी अभियान के दौरान जेल के मुख्य द्वार के बाहर कैदियों से मिलने वाले परिजनों की भीड़ इकट्ठा रही तथा सभी लोग मुख्य द्वार के खुलने का इंतजार करते दिखे। गौरतलब हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द लागू होने वाले आचार संहिता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वेयरहाउस, मंडल कारा आदि का रूटीन जांच किया जा रहा है तथा विभिन्न चुनावी कोषांगो के गठन की तैयारी भी चल रही है।