मंत्री नितिन नवीन ने नाले का किया निरीक्षण, बरसात मे नहीं होगा जल जमाव का दिक्कत

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने नगर आयुक्त और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर समेत कई अधिकारियों के साथ मंदिरि नाला का निरीक्षण किया , इस दौरान नितिन नवीन ने कहा सैदपुर नाला, मंदिरी नाला और बाकरगंज नाला का काम नगर विकास विभाग से काम चल रहा है इन सब नाली का काम का समीक्षा कर रहे हैं और बरसात के पूर्व जल जमाव के निकासी के लिए बड़े नालों की उराही होती है उसकी भी समीक्षा कर रहे हैं।

पटना में जल जमाव के लिए बड़े नाले बहुत बड़ा कारण बनते हैं इसलिए नालों की उराही और जो काम चल रहे हैं उसकी गुणवत्ता को भी देख रहे हैं। नितिन नवीन ने कहा अभी तक काम का स्पीड ठीक है, 15 जून के पहले जो भी काम है कर लेना है , मानसून में 3 महीने का काम रूकेगा ही क्युकी बरसात के दिनों में इन एरिया में काम करेंगे तो पीछे का इलाका डूब जाएगा, 15 जून के बाद 3 महीने का जो ब्रेक होगा उसके बाद फिर से गति से काम को बढ़ाएंगे।वही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा मंदिरी नाले की परिकल्पना जो की गई थी जब मंत्री नितिन नवीन यहां के विधायक थे उस समय प्रस्ताव आया था और उस समय स्वीकृत की गई , जो भी निर्देश मंत्री नितिन नवीन के द्वारा दिया गया है की काम को दुगनी तिगुनी गति से काम करें , मानसून से पहले सारी व्यवस्था कर ली जाए जिससे लोगों को दिक्कत ना हो।

Share This Article