NEWSPR DESK- फूड प्रोसेसिंग एंड इंडस्ट्रीज मंत्रालय मिलने के बाद चिराग पासवान मंगलवार को अपने परिवार के साथ मंत्रालय का पदभार संभाला. चिराग पासवान जब मंत्रालय पहुंचे तो उनके गले में राम नाम का पटका भी था. कार्यभार संभालने से पहले मंत्रोच्चार किया गया और फिर उन्होंने हस्ताक्षर किए इस दौरान चिराग पासवान की मां और परिवार के भी लोग मौजूद रहे.
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस मंत्रालय में बहुत सारी संभावनाएं हैं. दूसरे देशों के मुकाबले अभी इसमें काम करना बहुत बाकी है.’ अपने क्षेत्र हाजीपुर के केला और मखाना को लेकर अपने मंत्रालय में आगे काम करने पर चिराग पासवान ने जोर दिया. चिराग ने कहा कि मुझे पीएम ने जो जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी से निभाने आया हूं. इस फील्ड में बहुत स्कोप है. ये ऐसा विभाग है, जो किसानों को आय बढ़ाने का काम करेगा.