मकर संक्रांति के अवसर पर हनुमान घाटी में भव्य मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

14 जनवरी रविवार को कैमूर जिले में विभिन्न जगहों पर मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर कई जगहों पर दंगल का आयोजन किया गया। भभुआ शहर के अखलासपुर के पास बाबाजी पोखरा पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। इसके अलावे मोहनिया, रामगढ, दुर्गावती, कुदरा, अधौरा, चैनपुर,चांद समेत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न जगहों पर मेला व दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवानपुर प्रखंड के हनुमाट घाट मे मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी मेला लगा रहा। मेला में दंगल का कार्यक्रम हुआ। दंगल व मेला का उदघाटन भगवानपुर मुखिया संघ अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय के द्वारा किया गया। साथ में तोड़ी पंचायत के सरपंच महबूब मियां, बीडीसी मोतीलाल राम, एलांसर रमेन्द्र सिंह, गौरी पांडेय, सुंदरम शुक्ला, उदय सिंह, ढूंडी पांडेय, हीरा यादव, कमेटी के सदस्य शंभु मल्लाह मौजूद रहें। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें चंदौली जिले से आयी संजना कुमारी ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान टोडी के दिनेश यादव ने भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

Share This Article