कैमूर: आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय में मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। शत-प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों के बीच जागरुकता फैला रहा है. स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम सभी मिलकर यह संकल्प लें की कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटे नहीं. यह तभी संभव है जब लोग मतदान के महत्व को समझेंगे. डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हमारा लोकतांत्रिक देश है. इसमें मतदान के जरिए ही हम अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं. हम सभी के द्वारा चुने गये प्रतिनिधि ही विकास के लिए संसद में आवाज उठाते हैं. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें नैतिक रूप से मतदान करना चाहिए. बिना किसी प्रलोभन के हमें मतदान करना चाहिए. तभी हम मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं. यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए सभी लोग मतदान जरूर करें. वैसे लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है.” “मतदाता सूची में जिन लोगों का नाम जुड़ गया है उन लोगों को मतदान करने के लिये अधिकार भी मिल गया है। चुनावी महापर्व में मतदान करना आपका अधिकार है। कैमूर उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें. मतदान आपका अधिकार है और आप इसके लिए स्वतंत्र हैं. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर हम लोग काफी मुस्तैद और सजग हैं. अधिक से अधिक लोग मतदान करें. इसको लेकर हम लोग लगातार लोगों के बीच जाकर जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं. जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल है. इससे कहीं ना कहीं मतदाता मतदान के प्रति जरूर प्रेरित होंगे और इसका नतीजा यह होगा कि कैमूर जिला राज्य में पहला स्थान मत प्रतिशत मे बढ़कर रहेगा. यह लोकतंत्र का महापर्व है. अगर हम में से कोई भी एक मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते हैं तो वह अपने इस महापर्व से दूर हो जाते हैं. लोकतांत्रिक देश में मतदान के जरिए ही सरकार बनाने में आपकी सहभागिता होती है. सभी लोग एक जून को अनिवार्य रूप से मतदान करें. दूसरों को भी प्रेरित करें. मेरा वोट मेरी ताकत मेरी पहचान के स्लोगन को युवाओं में करें प्रचारित
कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी बुजुर्ग और महिलाओं के साथ-साथ नौजवान युवा अपने घर के अभिभावक को भी मतदान करने के लिए प्रेरित जरूर करें ताकि देश में एक अच्छी लोकतांत्रिक सरकार कायम हो सके. डीडीसी ने कहा की जैसे अपने परिवार के अन्य अच्छे चीजों में घर के युवाओं को आप प्रेरणा देते हैं, ठीक उसी तरह इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने के लिए अपने घर के और अपने पड़ोस के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। डीडीसी ने कहा की मतदान बहुत जरूरी है। यह लोकतांत्रिक देश की खूबसूरती है कि हम अपने प्रतिनिधि को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुन सकते हैं. इस अवसर को हमें अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहिए.”सभी मतदाता आगामी 1 जून को अपने मतदान केद्रों पर जाकर मतदान करें, मतदान करने के लिए हम सभी को प्रेरित करते है। उप विकास आयुक्त-डीडीसी, ज्ञान प्रकाश ने स्लोगन बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र के महाकुंभ में चलो करें मतदान एक कविता लोकतंत्र के महाकुंभ में चलो चलें स्नान करें, तन पावन मन पावन करके चलो चले मतदान करें, मतदान है पहचान हमारा हम हिंद के हिंद हमारा, हिंद देश के महापर्व को चलो, चले सम्मान करें, मतदान से निर्माण देश का जन-जन के उत्थान देश का, भारत देश महान बनेगा, चलो वतन के नाम करें मतदान करें, कैमूर डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि मतदान करें चलो चले मतदान करें. लोकतंत्र में जितना भागीदारी अधिक होगी लोकतंत्र उतना ही सफल होगा। कैमूर उप विकास आयुक्त,डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि बंगाल, झारखंड के मुकाबले हमारे बिहार में 10 पर्सेंट मतदान हमेशा से कम होती आ रही है लेकिन इस बार कैमूर ने ठाना है बिहार प्रदेश में सबसे आगे मत प्रतिशत लाना है। डीडीसी ने कहा कि जो पहली बार मतदाता अपनी जोड़ी यानी नई नवेली दुल्हन के साथ मत का प्रयोग करने अगर बूथ पर जाते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा वैसे मतदाताओं को सम्मानित करेगी।