रहुई प्रखंड मे मतदाताओं ने विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान करने से किया इंकार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – एक और राज्य की सरकार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई तरह की जागरूकता अभियान चला रही है ताकि मतदान का जो प्रतिशत है उसे बढ़ाया जा सके वहीं दूसरी ओर 7वें चरण में रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर बूथ संख्या 99 पर मतदाताओं ने विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान करने से सीधे तौर पर मना कर दिया है।

बूथ संख्या 99 पर मौजूद बीएलओ संजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में नली गली और सड़क की हालत काफी खराब है। जिसके कारण ग्रामीण वोट देने से मना कर दिया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके के स्थानीय विधायक डॉक्टर सुनील और स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार को कई बार इस समस्या से रूबरू कराया गया लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन देना ही उचित समझा। वोट बहिष्कार की बात सुनकर प्रशासन भी ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंची लेकिन ग्रामीणों के ऊपर स्थानीय प्रशासन का जादू नहीं चल पाया। ग्रामीण का सीधे कहना है कि इस इलाके में जब तक बुनियादी सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त नहीं किया जाएगा हम अपने मतों का अधिकार का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Share This Article