मतदाताओं में भरोसा पैदा करने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, टाउन डीएसपी ने कहा नहीं होने देंगे गड़बड़ी…

NewsPR Live

पटना बिहार विधान सभा चुनाव से पहले पुलिस हर तरह से चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वही पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च करने का में मकसद मतदाताओं को आस्वत करना है की वे बिना डरे हुए रहे और मतदान करे. साथ ही अपराधियों और दबंगो में खौफ पैदा हो. मार्च करने के दौरान पुलिस लोगो से अपील भी कर रहे थे की कोई भी समस्या या परेशानी हो तो वे चरण नजदीकी थाना प्रभारी से संपर्क करे या फिर 100 डायल पर भी कॉल कर जानकारी दे सकते है.

वही पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना से होकर अशोक राजपथ होते हुए बारीपथ, सब्जीबाग, बाकरगंज सहित कई इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. वही कदमकुआं थानेदार निशि कांत निशि के नेतृत्व में भी नालरोड, कदमकुआं, दलदली इलाके में फ्लैग मार्च किया.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article