मतदान के दिन ही राजद उम्मीदवार को रोका जाता तो आज की हिंसक घटना नहीं होती: एस डी संजय

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग प्रदेश संपर्क प्रमुख भाजपा एस डी संजय ने आज कहा कि मतदान के दिन ही राजद उम्मीदवार को रोका जाता तो आज की हिंसक घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन भाजपा कार्यालय में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के मतदान केंद्रों में जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी।

 

मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय ने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि राजद प्रत्याशी द्वारा बूथों में जाकर डराया धमकाया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर रिटर्निग अधिकारी और बिहार निर्वाचन आयोग और दिल्ली चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत की गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शाम चार बजे तक राजद प्रत्याशी यह काम करती रही।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी इसकी शिकायत की थी। शिकायत पत्र में लिखा गया था कि राजद प्रत्याशी के पीछे सक्षम पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी की यह करतूत चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन था, फिर भी एफ आई आर तक दर्ज नहीं की गई।

 

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कल की घटना के प्रतिउत्तर में आज 1000 से अधिक लोग गाँव पर हमला बोल दिए और गोलीबारी की। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी।

 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अब भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा देना चाहिए, वरना राजद का मनोबल बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद फिर से 2005 के पहले की स्थिति बनाना चाहती है।

 

इधर, प्रवक्ता अरविंद कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सारण एक बार फिर से चर्चा में है। ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने घटना की जांच की मांग की।

 

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश “बबलु “, प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Share This Article