मद्य निषेध व राज्य निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उत्पाद थाना का किया औचक निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्य सरकार के मद्य निषेध और राज्य निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को अचानक मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उत्पाद विभाग के छाता चौक स्थित बन रहे महिला बैरक सभागार सहित अन्य भवनों का जायजा लिया और खासकर के के पाठक ने पार्किंग की जगह और खाली पड़े भूमि पर काम कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि इस दौरान निर्माण कार्य को करा रहे अभियंताओं से जानकारी ली और बिल्डिंग के निर्माण और गुणवत्ता को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं। सुबह से अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आने की जानकारी पर जिला उत्पाद विभाग पूरे तरह से चुस्त दुरुस्त दिखी और चाक चौबंद के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया है। वहीं मामले में अपर मुख्य सचिव ने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article