मनिहारी में कबाडी व्यवसायी से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार लूटेरें गिरफ्तार।

Patna Desk

 

कबाडी व्यवसायी से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने उदभेदन किया है। यह लूट की घटना कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजारी की बतायी जाती है। खासबात यह कि मनिहारी चौक के आसपास भभुआ थाने की पुलिस चौकी भी है। हालांकि इस मामले में कैमूर पुलिस ने उदभेदन करते हुए लूटकांड में शामिल रहे चार लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कैमूर पुलिस ने लूटेरों के पास से मोबाइल, एक बाइक और जमीन में दबार रखा हुआ तीन तलवार को बरामद किया है। जिन चार लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें लूट मामले में पुलिस पकड़ में आये बदमाशों में मुख्य सरगना व साजिशकर्ता बिठवार गांव निवासी ददन प्रसाद बारी का बेटा मुकेश कुमार उर्फ मुकेश बारी है। दूसरा लूटेरा चैनपुर थानाक्षेत्र के इसियां गांव निवासी नवमी सिंह का बेटा विक्की पटेल है। तीसरा लूटेरा बिठवार निवासी विगाऊ राम का बेटा निर्भय उर्फ छांगुर कुमार है। चौथा लूटेरा बुडवलिया निवासी मो ईशा अंसारी का बेटा आमिर सुहैल है। इसकी जानकारी कैमूर पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने भभुआ थाने में प्रेसवार्ता करते हुए दी है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले महीने के 23 फरवरी को भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार के समीप एक कबाड़ व्यवसायी से मारपीट कर बाइक सहित तीन लाख की हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कबाड़ व्यवसायी से हुई लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने लूट के 63 हजार की राशि सहित घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल, एक बाइक और जमीन में दबाकर रखा हुआ तीन तलवार बरामद किया है। एसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना में लाईनर की भूमिका निभाने वाले तीन बदमाश अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस ततपरता से तलाश कर रही है। हालांकि जिस पिस्टल से धमका कर कबाड़ व्यवसायी से तीन लाख रुपये और उसकी बाइक लुटे गये थे। वह पिस्टल फिलहाल पुलिस के हाथ नही लग सकी है। जिसकी तलाश जारी है।

Share This Article