मनीष कुमार DRM का पदभार ग्रहण करते हीं पहुंच गए निरीक्षण करने

Patna Desk

NEWSPR DESK- पूर्व रेलवे के मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मुंगेर और जमालपुर रेल स्टेशनों का किया निरीक्षण । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य को ले अधिकारियों को दिय कई निर्देश । कहा समय पे पूरा हो जाएगा काम ।

 

 

मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले जमालपुर और मुंगेर रेल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व रेल मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता । जहां सबसे पहले आज अधिकारियों के दल बल के साथ मुंगेर रेल स्टेशन पहुंचे । जहां डीआरएम ने सबसे पहले अमृत भारत योजना के तहत चल रहे स्टेशन पे कार्यों का किया निरीक्षण ।

 

 

जहां चल रहे कार्य के गति , गुणवत्ता और कार्य में तेजी को ले अधिकारियों से ली जानकारी , वहीं उसके बाद जमालपुर स्टेशन पहुंच वहां पे चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों के बारीकी से देखा और अधिकारियों को समय पे गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिय । मीडिया के सवालों पे कहा की मुंगेर रेल स्टेशन पे अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य अक्तूबर से नवंबर तक हो जायेगा।

 

 

साथ ही बताया की जमालपुर रेल स्टेशन को और अमृत भारत योजना के अलावा भी और ज्यादा विकसित किया जा रहा है । साथ ही जमालपुर रेल कारखाना को कोच और वैगन मेंटेंस के लिय वर्क लोड दिया गया है । और इसके बाद कई अन्य ट्रैनों के परिचालन को भी देखा जा रहा है। साथ ही डीआरएम के द्वारा रेल कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया ।

Share This Article