मां मुंडेश्वरी निशा पूजा आज खुले रहेंगे दर्शनार्थियों के लिए 24 घंटे कपाट

Patna Desk

 

कैमूर – चैत्र नवरात्र में अष्टमी तिथि की रात घर से लेकर मंदिरों तक के लिए खास होती है। आज रात सभी के घरों में मां दुर्गा की पूजा पूरी रात होती है। इसी परंपरा के अनुसार मंगलवार की रात जिले के सभी गांवों में रहने वाले सनातनी लोग अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करेंगे। पूरी रात महिलाओं द्वारा घर में कलश रख कर मां दुर्गा, सातों बहन शीतल, नवदुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए रात्रि जागरण करेंगी।उस दौरान उनके द्वारा मां दुर्गा का देवी गीतों के गाने से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित मां मुंडेश्वरी धाम में मां मुंडेश्वरी का निशा पूजा आज होगी निशा पूजा को लेकर सभी सनातनियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मां मुंडेश्वरी मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। जिसके चलते मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा काफी भव्य दिखने लगती है। भक्तों को ऐसा लगता है कि देवी अब अपने मुख से बोल देगी। प्रत्येक श्रद्धालुओं की नजर मां की प्रतिमा से हटती नहीं है। आज अष्टमी तिथि की पूरी रात पूरा धाम परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहेगा। इस दौरान मां मुंडेश्वरी की निशा पूजा में पुजारी लगे रहेगे। बीच-बीच में मां के जयकारे से पवरा पहाड़ी गूंजती रहेगी । वहीं बुधवार के सुबह नवमी तिथि के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जाएगा। सुबह सात बजते ही श्रद्धालुओं की कतार नीचे सीढ़ी तक पहुंच जाती है ।

हालांकि सभी श्रद्धालु कतार में खड़ा होकर अपने बारी का इंतजार करते है। मां मुंडेश्वरी का दर्शन व पूजन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा करने के बाद नारियल फोड़ कर प्रसाद का ग्रहण करते है। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा वाहन ऊपर ले जाने के चलते पूरा जाम लग जाता है। जिसके चलते दर्शन कर लौटने वालों श्रद्धालुओं को अपना वाहन निकालने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Share This Article