मायागंज अस्पताल के आउटडोर के दूसरे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आउटडोर के दूसरे तल्ले पर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब डेंटल वार्ड के समीप शार्ट सर्किट से आग लग गई | हालांकि जल्द ही अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

इस दौरान लगभग आधे घंटे तक अस्पताल के आउटडोर में आपाधापी की स्थिति बनी रही। इस पूरे घटना के प्रत्यक्षदर्शी मेल वार्ड अटेंडेंट निरंजन कुमार घोष ने कहा कि डेंटल वार्ड में चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे कि इसी समय अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली के बोर्ड में आग लग गई। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हालांकि वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बिजली कट कर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही निरंजन कुमार घोष ने शॉर्ट सर्किट को जानलेवा करार देते हुए जल्द से जल्द इस पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि भागलपुर के मायागंज अस्पताल में प्रतिदिन आसपास के कई जिलों और पड़ोसी राज्य झारखंड से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं और इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article