मारपीट मामले में फरार चलने वाले आरोपी को एक देसी कट्टा और खोखा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

 

कैमूर-मारपीट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस द्वारा एक देसी कट्टा और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस ने की है। कैमूर पुलिस के द्वारा चैनपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने वाले अभियुक्त अमरेश पटेल को 01 देशी कट्टा एवं 01 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा थाना ले जाया गया। थाने में पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कागजी कार्रवाई की गई। कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी का मेडिकल जांच कराया गया और मेडिकल जांच के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article