मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में शुरू हुआ तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में शुरू हुआ तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता। जिले के नौ प्रखंडों के विद्यालयों के बच्चों ने लिया भाग । डीडीसी ने कहा बच्चों में खेल भावना और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर जागरूक करना ही है मुख्य मकसद साथ ही मेडल लाएं नौकरी पाएं योजना को भी ध्यान में रखने इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाता रहा है ।

दरअसल मुंगेर जिला के ऐतिहासिक पोलो मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहां जिले के नौ प्रखंडों के सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं ने भाग ले रहें। इस आयोजन का उद्घाटन डीडीसी , एसडीएम और खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । डीडीसी ने बताया की अब सरकार की मंशा है की बिहार में खेल कूद को बढ़ावा मिले। ताकि बच्चे शारीरिक रूप और मानसिक रूप से मजबूत तो हो हीं पर वह अनुशासित भी बने साथ ही सरकार के द्वारा मेडल लाएं नौकरी पाएं योजना का भी लाभ ये खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा को दिखा ले सकें ।साथ ही बताया की ये प्रतिभागी जीत कर राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

Share This Article