मुंगेर के कंपनी गार्डेन में 7सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य ने जिला स्तरीय बैठक कि गई।

Patna Desk

 

मुंगेर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले के समस्त जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जय प्रकाश उद्यान में संघ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साह, और चन्द्रप्रकाश साह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य शाखा के संगठन मंत्री सहदेव प्रसाद सहज ने की। इस दौरान डीलरों को मानदेय का भुगतान और लंबित मार्जिन मनी के भुगतान पर विशेष बल दिया गया। साथ ही कहा कि जब तक सरकार मार्जिन मनी का भुगतान नहीं करती और मानदेय भुगतान पर विचार नहीं करती तब तक राज्य शाखा के निर्णय के आलोक में अगले आदेश तक खाद्यान्न का वितरण बंद रखा जाए। इसके साथ ही 6 जनवरी को पटना में आहूत धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया। बैठक में जिला के सैकड़ों डीलर शामिल हुए। जय प्रकाश साह ने मई 2021 से वितरित किए जाने वाले एनएफएसए योजना के खाद्यान्न के कमीशन का एकमुश्त भुगतान, जनवरी 2023 से मुफ्त वितरण किए जाने वाले खाद्यान्न का मार्जिन मनी के भुगतान की सरकार द्वारा रूपरेखा स्पष्ट किए जाने की बात कही।

राजस्थान की तर्ज पर सभी डीलरों को 30 हजार रुपया मासिक मानदेय दिए जाने की बात कही। चंद्रप्रकाश प्रसाद ने उक्त मांगों की पूर्ति के लिए 06 जनवरी को पटना में आहूत धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान सभी डीलरों से किया। साथ ही आग्रह किया कि राज्य शाखा के निर्णय तक अनाज का वितरण बंद रखा जाए।

Share This Article