मुंगेर में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 38.33 मीटर के पार, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 38.33 मीटर को पार कर गया। जिसे निचले इलाके समय नगर निगम के चार वार्ड 3 , 31 , 41 और 43 में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । जिसको ले नगर निगम प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था कर ली है । दरअसल मुंगेर में गंगा अब लोगों को डराने लगी है । गंगा के जलस्तर में हो रहे अप्रत्याशित वृद्धि ने निचले इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिय हैं ।

अब मुंगेर नगर निगम के चार वार्ड जिसमे 3 , 31 , 41 और 43 नंबर वार्ड शामिल है । ये सभी वार्ड गंगा से सटे हुए है। इन वार्डों के लोगों भी गंगा के इस रौद्र रूप से भयभीत दिख रहे है । लोगों ने बताया की जिस प्रकार गंगा रोज बड़ी तेजी से बढ़ रहा है अगर यह हाल रहा तो एक से दो दिनों में उनके वार्डों में भी गंगा का प्रवेश हो जायेगा । इधर नगर निगम प्रशासन ने भी बाढ़ को ले अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए निगम आयुक्त निखिल धनराज ने बताया की अगर बाढ़ की स्थिति बनती है तो वार्ड से पानी निकालने के लिय पंपिंग सेट को व्यवस्था की गई है । वार्ड में स्वक्षता को ले भी उपाय किए जा रहे है । बाढ़ के पानी उतरने के बाद बिलीचंग पौदार और चुना का छिड़काव भी करवाया जायेगा ।

Share This Article