मुंगेर में जल्द शुरू हो जाएगा घरैलू हवाई यात्रा,सर्वे का कार्य हुआ शुरू

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में जल्द शुरू हो जाएगा घरैलू हवाई यात्रा । मुंगेर सांसद और विधायक के पहल पर सर्वे का कार्य हुआ शुरू । विधायक ने कहा मुंगेर शहरवासियों के चीर परिचित मांग हुई पूरी ।

दरअसल मुंगेर एक काफी पुराना और पौराणिक जिला है । साथ ही यहां योगाश्रम , आनंद मार्ग जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्था होने के कारण यहां कई देशों से शैलानी और योग की शिक्षा ग्रहण करने लोग आते रहते है। साथ ही यहां आईटीसी , जमालपुर रेल कारखाना होने के कारण अधिकारियों का मुंगेर आना जाना लगा रहता है।

मुंगेर में सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा होने के बावजूद यहां से किसी प्रकार का हवाई सेवा शुरू नही होने के कारण मुंगेर का जो विकास होना चाहिए वो नही हो पा रहा है। जिससे मुंगेर की जनता लगातार मुंगेर में हवाई सेवा शुरू करने की मांग करते रहे है । और इस मांग का समर्थन स्थानीय सांसद और विधायक भी करते हुए मुंगेर को हवाई सेवा मिले इसको ले पहल कर रहे थे। अब वह पहल सफल होता दिख रहा है। मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने बताया की मुंगेर शहर वासियों के लिय यह खुशी का विषय है की मुंगेर को अब हवाई मार्ग से भी जोड़ दिया जायेगा। जिसको ले अब सर्व का काम शुरू किया जा चुका है । मुंगेर सफियाबाद हवाई अड्डा से कर अन्य जगहों का भी सर्वे का काम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा ताकि मुंगेर को जल्द से जल्द हवाई सेवा से जोड़ा जा सके ।

Share This Article