मुंगेर में डेंगू के संभावित मरीज मिलने से अस्पताल प्रबंधन सहित ब्लड बैंक अलर्ट मोड पर। ब्लड बैंक लगातार बना रहा प्लेटलेट । ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को न हो कोई परेशानी ।
दरअसल सदर अस्पताल में डेंगू का 01 संभावित मरीज सोमवार की शाम सदर अस्पताल में भर्ती हुआ। जिसका इलाज फिलहाल डेंगू वार्ड में चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन अब मरीज का एलाइजा जांच के रिपोर्ट आने का कर रहा इंतजार ताकि डेंगू का हो सके पुष्टि । पर संभावित मरीज के मिलने से अस्पताल प्रबंधन और ब्लड बैंक अलर्ट मोड पर आ गए है । और मुंगेर सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है । लगातार ब्लड डोनेशन करवा प्लेटलेट तैयार करवाया जा रहा है। ताकि समय पर प्लेटलेट की कमी न हो सकें । क्यों की प्लेटलेट चार से पांच दिनों तक ही सही राह पाता है। इसके बाद वह डेड हो जाता है । मुंगेर ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर फैज ने बताया की ब्लड बैंक डेंगू से लड़ने के लिय तैयार है । लगातार ब्लड बैंक ब्लड से प्लेटलेट बना रहा है। अभी ब्लड बैंक में 39 यूनिट प्लेट लेट है। और हर दिन आने वाले ब्लड से प्लेटलेट बनाया जा रहा है। ब्लड बैंक के सभी स्टाफ इसके लिए तैयार है।