मुंगेर में 11 december से ही लापता ई रिक्शा चालक युवक का ऋषिकुंड के पहाड़ी पर मिला क्षत विक्षत स्थिति मे शव, शव का सर और धर को अलग कर बोरा में पैक फेंका गया था। इलाके में फैली सनसनी।
मुंगेर में शामपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक स्थल ऋषिकुंड के नक्सल प्रभावित पहाड़ी से एक युवक का क्षत विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.सूचना पर खड़गपुर इंस्पेक्टर रामानुज सिंह के साथ शामपुर सहायक थाने की पुलिस ने अपने दल बल के साथ स्थानीय लोगों की मदद लेकर ठीक ऋषिकुंड के ऊपर पहाड़ी पर से दुर्गन्ध दे रही लाश को जब्त किया।बताया जाता है की लाश दो टुकड़ों में सर और धड़ अलग-अलग था।युवक की लाश उनके कपड़े से पहचान की गई.मृतक युवक रमन बरियारपुर के कुमारपुर स्थित ननिहाल में रहकर ई रिक्शा को घोरघट से बरियारपुर चलाता था। युवक मूलतः भागलपुर के साहेबगंज का रहनेवाला बताया जा रहा है. रमन 11 दिसंबर से ही लापता था जिसकी परिजनों द्वारा लगातार खोज की जा रही थी परिजनों के रमन की गुमसुदगी की रिपोट बरियारपुर थाना दर्ज करा कर बरामदगी की गुहार लगाई थी । परिजनों ने बताया की उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ई रिक्शा भी गायब है ।