मुंडेश्वरी धाम में लगभग चार माह पहले भी माला फुल दुकानदार व पुजारी से हुई थी मारपीट मामला पहुंचा था थाने।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड में अवस्थित मुंडेश्वरी धाम में शुक्रवार को मारपीट की हुई घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी मारपीट हुई थी। उस समय मुंडेश्वरी धाम के प्रधान पुजारी व कर्मीयो से माला फूल बेचने वाला दुकानदार भिड़ गई थी जो वह मामला थाने तक जा पहुंची थी। हालांकि यह घटना कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था ही कि शुक्रवार को एक बार फिर कर्मियों व श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गयी। गौरतलब हो कि मुंडेश्वरी धाम के मंदिर में मारपीट की घटना में मुंडेश्वरी धाम परिसर के तीन कर्मी और कुछ श्रद्धालु घायल हो गए थे। श्रद्धालुओं और कर्मियों के बीच में मारपीट के दौरान जो कर्मी घायल हुए हैं उसमें जानकारी के अनुसार पुजारी बिहारी उपाध्याय, कर्मी दीनदयाल कानू व उदय प्रताप साहनी थे। इस मारपीट में श्रद्धालु भी घायल हुए थे। विदित हो कि शुक्रवार को जो घटना हुआ था उसमें श्रद्धालुओं की यही वह समूह था। जिसके द्वारा मंदिर कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी। धाम में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना मंदिर से शुरू होकर मंदिर परिसर तक पहुंच गई थी। देखते हीं देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने की नौबत सामने आ गई थी। इस दौरान मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। विवशता हीं सही, मगर दर्शन पूजन के लिए धाम में उपस्थित हुए सैकड़ों अन्य श्रद्धालु माता रानी का दर्शन पूजन करने के बजाए मुख दर्शक बनकर बस तमाशा हीं देखते रहे थे। चल रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा के क्रम में हीं न्यास के कुछ कर्मियों द्वारा फोन के माध्यम से थाने के पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया था। झगड़ा किए दर्शनार्थियों में से 4 पुरुष व एक लेडीस को स्थानीय पुलिस थाने ले गई थी आगे की कार्रवाई करते हुए ने शनिवार को जेल भेज दी।

वही मुंडेश्वरी मंदिर के एक पुजारी सहित चार कर्मियों पर f.i.r. दर्ज हुई है। इस मामले को पूछे जाने पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया की मंदिर के जिन कर्मियों पर भी f.i.r. दर्ज हुई है जल्द होंगे गिरफ्तार।

Share This Article