NEWSPR डेस्क। बिहार एनडीए में सबकुछ ठिक नहीं चल रहा है। सोमवार को हुई एनडीए की बैठक का बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी VIP ने बहिष्कार किया है। इससे साफ है कि एनडीए के घटक दलों के बीच मनमुटाव चल रहा है। यही नहीं बैठक का बहिष्कार करनेवाली पार्टी VIP में भी बगातव सामने आने लगी है। मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार तो कर दिये लेकिन उनकी पार्टी के ही विधायक ने सहनी के इस फैसले पर सवाल उठा दिया।
मुकेश सहनी के फैसले पर वीआईपी के साहेबगंज विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह राजू ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एनडीए के विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला समझ से परे है। राजू सिंह ने इसे पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी का निजी फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इसकी जानाकारी पार्टी के विधायकों को पहले से नहीं थी। बैठक के ठीक पहले मुकेश सहनी ने चारो विधायकों को कहा कि वो बैठक में शामिल नहीं होंगे। मुकेश सहनी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का हक है। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं।
मुकेश सहनी के फैसले पर एनडीए के बांकि दलों में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं। विधानमंडल की बैठक में मुकेश सहनी के नहीं पहुंचने पर भाजपा सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी के एनडीए में रहने या नहीं रहने से कोई असर नहीं पड़ेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पांच साल सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी का कोई जनाधार नहीं है।