मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हो रहा पालन, उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा उनके आदेशों का किया जा रहा अवहेलना।

Patna Desk

 

 

NewsPRLive-भागलपुर,छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत और थाने से स्प्रिट गायब होने की खबर के बाद जहां प्रशासन स्प्रिट गायब होने की जांच कर रही है। वही थानों में रखी जब शराब को बीनष्ट करने का काम भी जोर शोर से किया जा रहा है। वही इस दौरान मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है।

मुख्यमंत्री का आदेश था कि शराब वीनष्ट करने के बाद टूटी हुई बोतलों को इकट्ठा कर चूड़ी बनाने वाली महिलाओं और फैक्ट्रियों को भेजने का आदेश था। लेकिन मुख्यमंत्री की आदेश की अवहेलना लगातार की जा रही है। आज भी भागलपुर के सबौर थाना में 786 लीटर शराब को विनष्ट किया गया।

वहीं टूटी हुई बोतलों को भी गड्ढे में दफन कर दिया गया। वही उत्पाद निरीक्षक का कहना था कि भारी संख्या में जब बोतल होती है तो उसे पटना भेजा जाता है। लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा दिए निर्देश में कम और ज्यादा का कहीं से भी जिक्र नहीं था। उसके बाद भी उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार इस तरह की अनदेखी की जा रही है।

Share This Article