मुख्यमंत्री के भागलपुर यात्रा को लेकर कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन को रोका, आम जनता को उठानी पड़ी कई परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समाज सुधार यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री आज भागलपुर पहुंचे। जिसको लेकर कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन पर रोक थी तो कई रूटों को डायवर्ट कर दिया गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि नवगछिया की तरफ से आने वाली गाड़ियों को बाईपास पीओपी के पास रोक दिया गया था।

जीरो माइल के पास रूट डायवर्ट कर दिया गया। बाईपास की तरफ से आने वाली गाड़ियों को जिछो के समीप डायवर्ट कर दिया गया। जिससे गाड़ियां बाजार में प्रवेश नहीं कर सके। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी चिकित्सकों को दिखाने जा रहे मरीजों, स्कूली बच्चों और आम जनों को झेलनी पड़ी।

लोगों को जीरोमाइल से कचहरी चौक तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ी। इस दौरान राहगीरों ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसा दौरा नहीं करना चाहिए जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़े। मरीजो के लिए अलग से व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article