मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत बैटरी से संचालित साइकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत नालंदा जिले के कई प्रखंडों में बैटरी से संचालित साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार शरीफ प्रखंड में 72 दिव्यांग जनों के बीच बैटरी से संचालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने झारखंड और दिल्ली में लगातार हो रहे कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि लगातार बीजेपी के द्वारा ईडी सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर जगह के मुख्यमंत्री को ईडी सीबीआई में फंसा कर अंदर किया जाएगा तो राज्य और देश कैसे चलेगा।

आज जब बीजेपी की सरकार है तो ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री को साजिश के तहत फंसा कर जेल के अंदर डालने का प्रयास किया जा रहा है। जब केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं रहेंगे तो इनके ऊपर भी ईडी सीबीआई का शिकंजा कसेगा। ईडी सीबीआई का दुरुपयोग करना कहीं से भी अच्छा नहीं है। बीजेपी ईडी और सीबीआई पर दबाव डालकर चुनाव नहीं जीत सकती है। समय आने पर आपकी भी परेशानी बढ़ सकती है।

Share This Article