कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि उतर बिहार के अधिकांश जिलों में देखने को मिल रहा है, जहा बढ़ती ठंड लोगो के दिनचर्या पर ज्यादा असर किया है.
गौरतलब है की बिहार में शीतलहर को लेकर कई जिलों में डीएम के द्वारा आठवी कक्षा तक स्कूलों को बंद किया गया था. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उक्त सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने के फैसले पर आपत्ति जाहिर की थी. जिसके बाद कड़ाके की ठंड के बाद भी कई जिले में स्कूल खुले हुए है. जहां बच्चे बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच रहे है. लेकिन जिस तरह से मुजफ्फरपुर कराके की ठंड पर रही है ऐसे में सचेत और एतिहात होने की जरूरत है.
इधर मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने कराके की ठंड और शीतलहर को लेकर आमलोगों से घर में रहने और बच्चों और बजुर्ग को लेकर विशेष एहतियात बरतने की अपील की गई है.