NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहे है, जहा बूढ़ी गंडक नदी में एक बड़ा नाव हादसा हो गया, इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग डूबने लगे. हालाकि स्थानीय लोगो की मदद से कई लोगो को बचाया गया, जबकि दो लोग की डूबने से मौत हो गई. घटना कांटी थाना क्षेत्र के मिठन सराय गांव के पास बुढ़ी गंडक नदी की है, जहा नाव हादसा हो गया. इस दुर्घटना में डूबने से दो किसान का मौत भी हो गया.
बता दूं की बुधवार जमीन का माफी कराने कलवारी गांव के आधा दर्जन किसान नाव से नदी पार कर मिठन सराय गांव जा रहे थे, इस क्रम में बुडी गंडक के बीच धार में अचनाक से नाव अनियंत्रित हो गई और बीच नदी पलट गई, नाव पलटने से पांच किसान नदी में डूब गए थे. जिसमें तीन लोगों ने किसी तरह तैर कर अपना जान बचाया. वहीं दो लोग डूब गए. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनका शव नदी से बाहर निकल गया. मृतक की पहचान क्षेत्र के कलवारी निवासी डॉक्टर अजीत चौधरी एवं पूर्व सैनिक विद्या चौधरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कांटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एस के एम सी एच भेज दिया है. इस घटना से इलाके में कोहरा मचा हुआ है.
इस घटना पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए इससे दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने का शक्ति प्रदान करें.