मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सली के विरोध में नक्सली पोस्टर चिपकाकर दो दिवसीय बंदी का किया एलान।

Patna Desk

 

 

गया ज़िला का इमामगंज और शेरघाटी विधानसभा का नक्सल ग्रस्त बाँकेबाज़ार और रौशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार के दिन नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर जनता को संदेश दिया के बीते हफ्ते झारखण्ड राज्य के चतरा ज़िला के लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली के सैक मेम्बर सहित तीन अन्य नक्सली मारे गए थे। जिसे फर्जी मुठभेड़ बताया है। और मानवाधिकार से जाँच की मांग किया है।

जिसे लेकर नक्सलियों ने पोस्टर गिराकर 14 और 15 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय बंदी का आह्वान किया है। और जनता का समर्थन मांगा है। एक तरफ पुलिस नक्सली के बड़े नेताओं को मार कर बड़े बड़े दावे कर रही है,के नक्सलियों की कमर टूट गई है। लेकिन फिर से पोस्टर गिराकर नक्सलियों ने अपनी सक्रियता का इज़हार किया है।

Share This Article