मैठी प्रकरण में पीड़िता को अबतक न्याय नहीं मिलने पर शुरू हुआ आमरण अनशन

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर – गायघाट प्रखंड के मैठी में बीते तीन अप्रैल को रात के अंधेरे में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट और बर्बरता का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कई गांव के लोगो ने जहा एक तरह वोट बहिष्कार के तरफ कदम बढ़ाया वही दूसरी और इस मामले में अबतक कोई कारवाई नही होने पर घटनास्थल पर ही आज से आमरण अनशन शुरू किया गया है. बता दें कि घटना के बाद मैठी फॉर जस्टिस मुहिम की शुरुआत की गई, जिसके तहत “गायघाट थानेदार बर्खास्त और न्याय नहीं तो वोट नही” के बैनर भी लगाए गए.

आपको बता दें की मैठी प्रकरण में बिहार चुनाव आयोग ने संज्ञान तो लिया है, दरअसल विशेष सचिव सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार आलोक रंजन घोस ने पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को मैठी की घटना में नियमानुसार करवाई करने की बात कही है. हालाकि अबतक इस मामले में कोई कारवाई नही होने पर घटनास्थल पर ही पीड़िता के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया गया है.

Share This Article