मोतिहारी के केसरिया स्थित नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का राधामोहन सिंह ने किया उद्घाटन

Patna Desk

 

मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के केसरिया स्थित नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की 2024 तक केसरिया से रेल भी चलना शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा की उद्घाटन का उद्देश्य है कि रेल लाइन जल्दी शुरू हो जाए।उन्होंने हाजीपुर सुगौली रेल परियोजना में हाजीपुर से पारू तक रेल चल रही है।उन्होंने कहा की वर्ष 2025 तक भोपतपुर ,अरेराज तक रेल दौड़ेगी,जबकि ,2026 तक सुगौली तक रेल दौड़ेगी।यह रेल परियोजना दो हजार से अधिक गांवों को जोड़ेगी।

उन्होंने कहा की दो सौ करोड़ की लगता से मोतिहारी का बस स्टैंड विश्व स्तरीय बनेगा।उन्होंने लोगों से अपील कि की वे 9 मार्च के बाद मोतिहारी जाएं तो चरखा पार्क जरूर जाएं।उन्होंने कहा की केसरिया ब्लॉक में महात्मा बुद्ध की मूर्ति स्थापित की जाएगी।उन्होंने मोदी सरकार की एक दर्जन योजनाओं की चर्चा की।समारोह को संबोधित करते हुए रेलवे के चीफ इंजीनियर आर के बादल ने कहा कि 2024 अंत तक केसरिया से रेल दौड़ेगी।

Share This Article