मोतिहारी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार, फर्जी सीबीआई बनकर लोगों से करता था ठगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सीबीआई एसपी बनकर लोगों से रुपये ठगता था। पुलिस ने छापेमारी कर अरेराज लौरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आया अमोल कुमार गोविदगंज थाने के राजेपुर रहनेवाला है। उसके पास से पांच लाख 60 हजार रुपये एवं अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सीबीआइ का एसपी बताकर लोगों से रुपये ठग रहा है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अपना नाम अमोल कुमार बताया।

एसपी ने बताया कि उनके पास से पांच लाख 60 हजार रुपये, सीबीआइ का फर्जी आइ कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी परमिशन लेटर बरामद किया गया। इसके अलावा सीबीआइ का फर्जी सील व एसपी का मुहर, सीबीआइ के एएसपी की मुहर, एक अनजान भाषा की मुहर, बिहार सरकार का फर्जी पत्र तथा सील बंद पांच लिफाफा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया। टीम में गोविंदगंज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद, मलाही थानाध्यक्ष महेश कुमार तथा तकनीकी सेल की टीम शामिल थी।

Share This Article