मोतिहारी, बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग पड़ा महंगा,पुलिस ने पिस्टल,कारतूस व बुलेट के साथ किया गिरफ्तार।

Patna Desk

 

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना पुलिस ने बड़ी करवाई किया है ।पुलिस ने बर्थडे पार्टी में पिस्टल से फायरिंग करने वाले युवक को पिस्टल ,जिंदा कारतूस व बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।छतौनी थाना पुलिस ने जमला रोड में करवाई किया है ।गिरफ्तार युवक पुलिस पूछताछ में पिता के नाम का लाइसेंसी पिस्टल अपने का उपयोग करने की बात स्वीकार किया है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए हथियार को जपत कर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया में जुटी है।

मोतिहारी सदर डीएसपी सह एएसपी राज ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि छतौनी थाना क्षेत्र में 7 जनवरी को एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की सूचना एसपी को मिली थी ।एसपी द्वारा जांच कर करवाई का निर्देश दिया गया था ।सत्यापन के उपरांत छतौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जमला रोड को नाकेबंदी कर बुलेट बाइक सवार एक युवक को पकड़ा गया ।युवक के पास से एक पिस्टल ,05 कारतूस,एक खोखा,एक मोबाइल जपत किया गया।गिरफ्तार युवक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के पृथ्बी सिंह के रूप में किया गया ।गिरफ्तार युवक के पास से बरामद पिस्टल उसके पिता के नाम पर लाइसेंसी है ।पुलिस ने हथियार ,कारतूस,बाइक,मोबाइल को जपत कर करवाई में जुटी है।

छापेमारी टीम में एएसपी श्री राज ,छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर सहित पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल शामिल थे।

Share This Article